Join Us On WhatsApp
BISTRO57

आयरलैंड की टीम आयेगी भारत दौरे पर, खेलेगी वनडे मैचों की सीरीज

Ireland team will visit India, will play series of ODI match

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को बीते दिनों वनडे सीरीज में हरा दिया था. भारतीय टीम ने अपने घरेलू सजरमीं पर न्यूजीलैंड को 2-1 से शिकस्त दी थी. वहीं, अब भारतीय महिला टीम का आगामी शेड्यूल आ गया है. इस साल के अंत में आयरलैंड महिला टीम भारत दौरे पर आएगी. इस दौरे पर आयरलैंड महिला टीम मेजबान भारत के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच सीरीज का आगाज दिसंबर के आखिरी दिनों में होगा, जबकि इस सीरीज का समापन जनवरी के पहले सप्ताह में होगा.

वहीं, भारत बनाम आयरलैंड वनडे सीरीज के मुकाबले नवी मुंबई के अलावा राजकोट और बड़ौदा में खेले जाएंगे. वहीं, इसके अलावा भारतीय महिला टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों के अलावा 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इन दोनों सीरीजों के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की अगुवाई करेंगी.

बता दें कि, पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी थी, लेकिन इसके बाद भारत ने अपने घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में पटखनी दी. भारत ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया, लेकिन दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी की. न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को 76 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इसके बाद भारत ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 59 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम कर लिया.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp