Join Us On WhatsApp
BISTRO57

BJP विधायक बचौल पर RJD के साथ JDU भी नाराज, तेजस्वी ने CM नीतीश को दी चुनौती

JDU along with RJD is angry over BJP MLA Bachaul, Tejashwi c

Patna:- होली को लेकर बिहार की राजनीति में गरम है,बीजेपी विधायक हरि भूषण सिंह बचौल के बयान के बाद विपक्षी राजद के साथ ही सहयोगी जदयू के नेता भी नाराज है.

 बताते चलें कि आज विधानसभा परिसर में मीडियाकर्मी से बात करते हुए भाजपा विधायक हरि भूषण सिंह बचौल ने मुसलमानों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि  होली के दिन मुसलमान घर से बाहर न निकले और अगर निकलते हैं तो कलेजा मजबूत कर घर से बाहर निकलें, रास्ते में अगर में कोई रंग गुलाल लगा दे तो बुरा ना मानें.


बचौल के इस बयान पर बिहार की सियासत गरमा गई है।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तीखी की प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी ने कहा कि यहां बचौल के बाप का राज नहीं है ....सीएम नीतीश कुमार को हिम्मत है बचौल को बुला कर डांटने की.देश जाय भांड में नीतीश जी को सिर्फ कुर्सी प्यारा है.यह बिहार है यहां एक मुसलमान भाई की रक्षा 5 - 5 हिन्दू भाई करेंगे.सत्ता रहे या नहीं रहे,हम लोग बीजेपी के एजेंडा को कामयाब नहीं होने देंगे.  तेजस्वी ने CM नीतीश से अपील करते हुए कहा  कि BJP समाज में गंदगी फैलाना चाह  रहे है,हिम्मत दिखाइए और बचौल से मांगी मंगवाइए ....महिला विधायकों को आप डांट देते हैं बीजेपी के इस विधायक पर बोल कर दिखाइए , छुपी तोड़िए.इस तरह के लोगों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. इस तरह का बयान देने वाले को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जानी  चाहिए.

 वहीं नीतीश सरकार में JDU कोटे के मंत्री अशोक चौधरी ने हरि भूषण सिंह बचौल के बयान पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि इस देश में लोगों को बोलने की आजादी है तो कुछ भी बोलते रहते हैं. मनुष्य के लिए इंसानियत बहुत बड़ी चीज है. हम हिंदू मुस्लिम सिख इसाई ब्राह्मण राजपूत दलित बाद में है इससे पहले हमारा जन्म एक इंसान के रूप में हुआ है इसलिए इंसानियत नहीं भूलनी चाहिए. हम अगर घर में कोई कुत्ता पलते हैं तो उसकी भी भावना का ख्याल रखते हैं और ये लोग ऐसी बात करते हैं जैसे दूसरे की भावना का कोई मतलब ही ना हो. अशोक चौधरी से जब मीडिया कर्मियों ने सवाल पूछा कि वे तो आपके सहयोगी दल के विधायक हैं इस पर अशोक चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि यहां तो एक मां और पिता के कोख से जन्मा हुआ दो भाई आपस में लड़ता है, और कई बेटा तो अपने मां और पिता की हत्या कर देता है ऐसे में क्या कहा जा सकता है. लोगों की अपनी सोच अच्छी होनी चाहिए.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp