Join Us On WhatsApp
BISTRO57

'जाट' को रिलीज से पहले मिला U/A सर्टिफिकेट, फिल्म में किए गए कुल 22 बदलाव

'Jaat' got U/A certificate before release, a total of 22 cha

एक्टर सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'जाट' आज थियेटर्स में रिलीज हो गई है. फिल्म के रिलीज से पहले दर्शकों की ओर से फिल्म को लेकर मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा था. इस बीच फिल्म से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल, मूवी को रिलीज होने से पहले सेंसर बोर्ड की ओर से U/A सर्टिफिकेट मिला है. लेकिन, इस पर उसकी कैंची भी चल गई है. खबर की माने तो, सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 22 बदलाव बताए हैं जिनमें कई हिंसा भरे सीन्स और गालियों समेत कुछ अन्य शब्द भी शामिल हैं.

बता दें कि, सनी देओल की फिल्म 'जाट' को लेकर फैंस और दर्शकों के बीच काफी बज़ है. 'जाट' 10 अप्रैल को आई है, और दो दिन पहले ही यानी 8 अप्रैल को इसे सेंसर बोर्ड ने पास किया. साथ ही कुछ बदलाव भी बताए. जो बदलाव किए गए उसकी माने तो, 'बॉलीवुड हंगामा' की रिपोर्ट के मुताबिक, CBFC ने सनी देओल की फिल्म में एक अपशब्द को 'मादरजात' से बदल दिया. दूसरे सीन में कुछ गालियां थीं, जिन्हें बदलकर 'निकम्मा' और 'बेशर्मो' कर दिया गया. इसके अलावा और भी कई गालियां हैं, जिन्हें सेंसर बोर्ड ने अन्य शब्दों से बदल दिया है. 'जाट' में एक डायलॉग है, और उसे 'खाता नहीं, पीता नहीं' से बदल दिया गया. सेंसर बोर्ड ने 'जाट' में 'भारत' को 'हमारा' से बदल दिया गया, जबकि 'सेंट्रल' को 'लोकल' से बदल दिया गया.

इसके साथ ही फिल्म में एक महिला इंस्पेक्टर के मोलेस्टेशन वाला सीन है. सीन में पुरुष इंस्पेक्टर उस महिला इंस्पेक्टर के साथ छेड़छाड़ करता है. उस सीन को भी छोटा कर दिया गया है. इसे 40% कम कर दिया गया है. कुछ सीन्स में शरीर के अंगों को काटते दिखाया है, तो उन्हें CG से छुपाया गया है. एक सीन में शरीर को काटे जाने के हिंसक विजुअल है, उसे 30% तक कम कर दिया गया. ई-सिगरेट के सीन्स भी हटा दिए गए. इसके अलावा और जो सीन्स CG से छुपाए गए हैं, वो हैं- भीड़ के पैरों के नीचे भारतीय करंसी, माथे पर लिखा भारत शब्द और राष्ट्रीय चिह्न. सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन्स में भी कट लगाए हैं. एक सीन को तो 'मेरा जूता बोलेगा सॉरी' से रिप्लेस करने को कहा है. कुछ अश्लील बातों और इशारों को भी सेंसर किया गया है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp