Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जैकी भगनानी का 40वां बर्थडे आज, पत्नी रकुल प्रीत के साथ सामने आए खूबसूरत फोटोस

Jackky Bhagnani's 40th birthday today, beautiful photos surf

बॉलीवुड के नामचीन एक्टर और प्रोड्यूसर की लिस्ट में शुमार जैकी भगनानी आज यानि कि 25 दिसंबर को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बता दें कि, इस खास मौके पर जैकी भगनानी ने प्री बर्थडे पार्टी रखी. इस पार्टी में कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए. इस पार्टी की कई सारी झलकियां सामने आई हैं. खास करके जैकी भगनानी और वाइफ रकुल प्रीत के साथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. वहीं, 'फालतू', 'रंगरेज', 'मित्रों' और अन्य फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाले जैकी भगनानी ने कहा है कि, जमीन से जुड़े रहने और आशावादी बने रहने के लिए वो लोगों में अच्छाई देखना पसंद करते हैं.

बता दें कि, एक्टर ने पौराणिक कथाओं का हवाला देते हुए दुनिया में हो रही घटनाओं की तुलना 'कलयुग' से की. उन्होंने दर्शकों को याद दिलाया कि कलयुग 'अंधकार का युग' है, जब दुनिया में दर्द, दुख, झगड़े और पाखंड हावी होते हैं. उन्होंने कहा कि, 'जीवन के हर क्षेत्र में अच्छाई और बुराई एक साथ मौजूद है. यह आप पर निर्भर करता है कि आप ग्लास को आधा खाली या आधा भरा हुआ देखना चाहते हैं, क्योंकि दोनों ही वास्तविकताएं हैं. अगर आप स्कीइंग कर रहे हैं और लगातार पेड़ों को देख रहे हैं तो आप उनसे टकरा जाएंगे. लेकिन, अगर आप आगे के रास्ते पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो आप इसे आसानी से नेविगेट कर लेंगे.'

जैकी भगनानी के लिए इस वक्त जीवन का अधिकतम लाभ उठाना और बैरियर के बारे में न सोचना जीवन की चुनौतियों पर काबू पाने की कुंजी है. अपनी पर्सनल जर्नी पर बातें करते हुए, उन्होंने अपने परिवार को उनमें लचीलापन और आशावाद पैदा करने का श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि, 'मैंने अपने परिवार को असफलताओं के बाद उठते और जीतते देखा है. मैं लोगों में अच्छाई देखना चुनता हूं क्योंकि यह मुझे जमीन से जुड़ा रखता है. हर किसी की अपनी यात्रा होती है. मैं जागना चाहता हूं, दुनिया की सुंदरता देखना चाहता हूं. मैं इसी तरह अपना जीवन जीना चाहता हूं.'

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp