Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जसप्रीत बुमराह ने मचा दिया गर्दा, सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने

Jasprit Bumrah created a stir, became the fastest Indian bow

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों मेलबर्न में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीम के खिलाड़ियों की ओर से दमदार पारियां खेली जा रही है. वहीं, एमसीजी टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए. स्टीव स्मिथ ने नाबाद 140 रनों का योगदान दिया. जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 369 रनों का स्कोर बनाया. यानी पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 105 रनों की लीड मिली. 

ऐसे में हम बात करेंगे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की, जिन्होंने पिच पर गर्दा मचा दिया. दरअसल, बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को एक के बाद एक के झटके दिए. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 91 रनों पर ही छह विकेट गंवा दिए. बुमराह ने इन छह में से चार विकेट लिए. इस दौरान बुमराह ने ट्रेविस हेड को नीतीश रेड्डी के हाथों कैच आउट कराकर इतिहास रच दिया. बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए. तो वहीं, बुमराह गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. 

बता दें कि, बुमराह ने मोहम्मद शमी को पछाड़ दिया, जिन्होंने 200 टेस्ट विकेट लेने के लिए 9896 गेंदें फेंकी थीं. ओवरऑल जसप्रीत बुमराह इस मामले में चौथे नंबर पर हैं. बुमराह ने 200 टेस्ट विकेट लेने के लिए 8484 गेंदें ली हैं. वकार यूनुस (पाकिस्तान), डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका) और कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका) बुमराह से इस मामले में आगे हैं. ऐसे में अगर देखा जाए तो टेस्ट मैचों के लिहाज से बुमराह सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. भारतीयों में केवल आर. अश्विन ही बुमराह से तेज 200 विकेट लेने में सफल रहे हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp