Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी से बनाया रिकॉर्ड, कपिल देव को पीछे छोड़ा

Jasprit Bumrah made a record with brilliant bowling, left Ka

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देकने के लिए मिल रहा है. ऐसे में अगर बात की जाए जसप्रीत बुमराह की तो, उन्होंने एक नया रिकॉर्ड सेट कर दिया है और कपिल देव तक को पीछे छोड़ दिया है. फिलहाल तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. वहीं, इस सीरीज में अभी तक खेले गए मैचों में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. ब्रिसबेन टेस्ट के तीसरे दिन बुमराह ने एक और बड़ा कारनामा कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है.

बता दें कि, ब्रिसबेन टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा बार फाइव विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. उन्होंने इन चार देशों में अब तक 8 बार फाइव विकेट हॉल लिए हैं. इसी के साथ जसप्रीत बुमराह ने इस मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि, कपिल देव ने 7 बार फाइव विकेट हॉल लिए हैं. इधर, जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं. 

वहीं, इस उपलब्धि के साथ ही वह कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने यह आंकड़ा 19 पारियों में हासिल किया है. कपिल देव ने ऑस्ट्रेलिया में 21 पारियों में 51 विकेट लिए थे. अब बुमराह सिर्फ दो विकेट दूर हैं, जिससे वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. बुमराह ने इस सीरीज में एक और उपलब्धि हासिल की. वे एक कैलेंडर ईयर में 50 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp