Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जया भट्ठाचार्य का वीडियो वायरल, पपी के साथ हुए दरिंदगी के बाद मांग रही न्याय

Jaya Bhattacharya's video goes viral, demanding justice afte

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की एक्ट्रेस जया भट्ठाचार्य तो आपको याद ही होंगी. इन दिनों जया भट्ठाचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक घायल पपी के लिए वह न्याय की मांग कर रही है. दरअसल, वह गोद में एक पपी को लिए हैं और बता रही हैं कि किसी शख्स ने उस मासूम कुत्ते के साथ किस कदर दरिंदगी की गई है. डेढ़ महीने के पपी के साथ किसी ने कई बार रेप किया. इस वजह से उसके इंटरनल ऑर्गन्स में सूजन आ गई. 

तो वहीं अब जया उस पपी को न्याय दिलाना चाह रही हैं. वायरल वीडियो में जया बोलती दिख रही हैं कि, 'ये भारतीय नस्ल का कुत्ता है और लड़का है. लड़का है भाई साहब, लड़की नहीं है.' जया उस पपी का डायपर हटाकर दिखाती हैं. फिर बोलती हैं, 'यह भारती नस्ल का कुत्ता है और इसको देखिए. इसकी बॉडी अभी पहले से बेहतर है. जो था वो बहुत तकलीफदेह था, देखने में. इसके इंटरनल ऑर्गन पूरे सूजे हुए हैं. सूसू, पॉटी करता है तो बहुत रोता है. रातभर नहीं सोया था रो-रोकर परेशान था. इतनी तकलीफ दी है इसको.

इसके साथ ही वीडियो में जया ने यह भी बताया कि, 'वो अभी के लिए फिलहाल छूट गया है. आप हमें बताइए कि ऐसे लोग सोसायटी के लिए कितने खतरनाक हैं. ऐसे इंसान जो बच्चों और जानवरों का रेप करते हैं वो सोसायटी के लिए कितने खतरनाक हैं. अगर उनको रोका नहीं गया तो क्या उनके हौसले और बुलंद नहीं होंगे ? क्या वो औरों को भी रेप करने की कोशिश नहीं करेंगे ? तो क्या उन्हें छोड़ देना चाहिए ?' इधर, इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट्स लगातार लोगों की ओर से किए जा रहे हैं. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp