Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जेडीयू संसद संजय झा का बयान

Jdu sansd sanjy jha ka byan

राज्यसभा सांसद एवं जदयू पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा का बयान 


इंडिया एलायंस की बैठक और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के बिहार आगमन पर संजय झा ने कहा चुनावी साल है बहुत साल लोग दिखाई देंगे लेकिन बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है और 25 में भी उनके नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगी और मैं भी कहा था कि डबल इंजन की सरकार का बिहार को फायदा हो रहा है कोई लोग मिस नहीं करना चाहते कांग्रेस का कुछ नहीं बचा है बिहार में 


तेजस्वी यादव के द्वारा एनडीए की सरकार पर लूटने वाले सवाल पर संजय झा ने कहा जिसमें जांच चल रहा है उसमें पहले तेजस्वी यादव को बोलना चाहिए जो नौकरी को लेकर के काम किए थे पहले उस पर बात बोलना चाहिए नीतीश कुमार के राज्य में बहुत काम हुए हैं अगर कुछ है तो बताना चाहिए 


तेजस्वी यादव ने कहा कि 30% फिक्स रहता है इस पर संजय झा ने कहा इस पर टिप्पणी करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि तेजस्वी यादव से आपने कभी पूछा है की जमीन के बदले नौकरी देने का मामला है आप करोड़पति हो गए बिना कुछ किए हुए कोर्ट आपको बुला रहा है इस पर कभी उन्होंने बयान दिया है पहली बार दूसरी बात कुछ भी आप बैठकर बोलिए उससे क्या लगता है हर गांव में हर घर में जल नल पहुंचा है सड़क पहुंचा है बिजली पहुंचा है यह काम सरकार का करने का हुआ है

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp