Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल हुए गरम

Jdu vidhayk gopal mand huye garm




 पटना के जब जनता दल यू कार्याल में  विधायक गोपाल मंडल पहुंचे  तो इस समय पत्रकारों ने जब उनसे सवाल पूछा तो वह भड़क गए वीडियो सामने आया है पत्रकार सवाल पूछ रहे हैं उन्होंने इसी सवाल पूछने का दौरान विवादास्पद बोल दिया कि आप दामाद  है क्या उसके बाद कानून उनसे कहा कि आप थोड़ा ठीक से बोलिए तब जाकर के पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और बिहार विधान परिषद के जदयू के सदस्य  संजय गांधी को बीच बचाव करने के लिए बीच में आना पड़ा उसके बाद किसी तरीके से हालात पर काबू पाया जा सका वीडियो सामने है आप देखिए किस तरीके के हालात बन गए थे



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp