Join Us On WhatsApp
BISTRO57

झारखंड में 43 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया समाप्त, 804 प्रत्याशीयों ने भरा पर्चा, रांची के हटिया विधानसभा से सबसे ज्यादा 30 लोगों ने भरा पर्चा....

Jharkhand Election Nomination for 43 Seats

रांची : झारखंड विधानसभा में होने वाले चुनाव के पहले चरण में 43 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन था। पहले चरण में 804 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा है। इनमें सबसे अधिक जमशेदपुर पूर्वी सीट से 32 लोगों ने पर्चा भरा है। सबसे कम 11-11 नॉमिनेशन सिमरिया, चतरा, खरसावां और खूंटी में हुए हैं। वहीं दूसरे चरण में 38 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 93 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं। 


रांची में आने वाले पांच विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो पहले चरण के चुनाव के लिए सबसे अधिक 30 प्रत्याशी हटिया विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र भरा है।इसके बाद रांची से 26, तमाड़ से 19, मांडर से 17 और कांके से 16 प्रत्याशी हैं। नामांकन पत्रों की स्क्रूटिनी के बाद ही स्पष्ट होगा कि पहले फेज में कितने प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे।

अभी तक किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है। ऐसे में नामांकन सूची के अनुसार मतदानकर्मियों को हर बूथ पर दो-दो ईवीएम लगानी होगी। दो बैलेट और दो कंट्रोल यूनिट से मतदान कराना होगा। क्योंकि, एक ईवीएम में अधिकतम 15 प्रत्याशी और एक बटन नोटा का होता है।

चुनावी मैदान में कूदने के लिए नामांकन दाखिल करने आए प्रत्याशियों में गजब का उत्साह दिखा। सभी प्रत्याशी गाजा-बाजा पर नाचते-झूमते हुए समाहरणालय पहुंचे। नामांकन के बाद प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया। नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब उम्मीदवार अपनी अपनी चुनावी प्रचार अभियान में लग जाएंगे। 

झारखंड विधानसभा में पहला चरण का चुनाव 13 नवंबर को होना है वही मतगणना 23 नवंबर को होगा। वही एक खास बात और होगी कि इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग ने झारखंड के राजकुमार कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है। चुनाव आयोग उनकी तस्वीर का उपयोग स्वीप के कार्यक्रम में करेगा।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp