Join Us On WhatsApp
BISTRO57

झारखंड में पति-पत्नी का कमाल, हेमंत और कल्पना सोरेन की जोड़ी के चुनाव अभियान की हो रही है तारीफ..

Jharkhand husband-wife duo is amazing, Hemant and Kalpana So

Ranchi - झारखंड विधानसभा चुनाव में पति-पत्नी की जोड़ी ने कमाल किया और फिर से सरकार में उनकी वापसी हो रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने इस चुनाव में काफी मेहनत की है. शुरू में पिछड़ने के बाद कल्पना सोरेन ने बढ़त बनाए और अंतिम रूप से जीत दर्ज कर लिया वही हेमंत सोरेन भी वोटो की गिनती में आगे चल रहे हैं. हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन भी दुमका सीट से आगे चल रहे हैं. उनका गठबंधन कुल 81 सीट में से करीब 55 पर आगे चल रहा है. उनके गठबंधन के भी कई बड़े चेहरे चुनाव में संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं.

 झारखंड विधानसभा चुनाव में राजद ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. कुल 7 में से 5 सीट जीतती हुई नजर आ रही है.

 बताते चलें कि इस विधानसभा चुनाव में सबसे स्टार प्रचारक के रूप में हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन उतरी थी. सबसे ज्यादा भीड़ कल्पना सोरेन के सभा में होती थी और कल्पना सोरेन एक नहीं बल्कि चार-चार भाषाओं में स्थानीय जनसभा को संबोधित करती थी. इस चुनाव रिजल्ट के बाद कल्पना सोरेन राज्य की एक बड़ी नेता बनकर उभरी है.


 वहीं भाजपा के लिए झारखंड विधानसभा का रिजल्ट बेहतर नहीं रहा है विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी खुद चुनाव हार गए हैं. जगन्नाथपुर से गीता कोड़ा चुनाव हार गई है.पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और चंपई सोरेन चुनाव जीत चुके हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp