Join Us On WhatsApp
BISTRO57

राँची के दशमफॉल थाना क्षेत्र में अवैध रूप से किए जा रहे अफीम की खेती को ट्रैक्टर चला कर विनिष्ट किया गया...

Jharkhand police took action against opium cultivation

दिनांक 03.01.25 को श्री सुमित कुमार अग्रवाल (भा.पु.से) ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में दशम फॉल थाना क्षेत्र के ग्राम पानसकाम मैं अफीम की खेती लगभग 4.5 एकड़ को ट्रैक्टर चला कर विनिष्टीकरण किया गया। खेती के स्थल पर पाए गए मोटर, पाइप एवं बिजली के तार को विधिवत जप्त किया गया है। साथ ही साथ थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है की अफीम की खेती के विनष्टीकरण में और भी तेजी लाएं एवं जल्द से जल्द पूरे एरिया में जितने भी अफीम की खेती की गई है सभी को विनष्ट करना सुनिश्चित करें। जो भी व्यक्ति अफीम की खेती में संलिप्त है उसको चिन्हित करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजे।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp