Join Us On WhatsApp
BISTRO57

झारखंड की हेमंत सोरेन कैबिनेट ने 31 एजेंडो पर लगाई मुहर..

Jharkhand's Hemant Soren cabinet approved 31 agendas

Ranchi:- बड़ी खबर झारखंड से है जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कैबिनेट ने 31 एजेंडो पर मुहर लगाई है.हाईकोर्ट के फैसले के बाद तीन कर्मियों की सेवा नियमितिकरण पर भी मुहर लगाई गई है। इसके साथ ही निम्न एजेंडो को हरी झंडी दी गई है.
.झारखंड सेविका सहायिका चयन नियमावली में संशोधन

.एल ख्यांगते को JPSC का अध्यक्ष बनाए जाने के प्रस्ताव को घटनोतर स्वीकृति


• पीडीएस दुकानों में ई पोश मशीन के लिए कंपनी को अवधि विस्तार

• उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में तीन कर्मियों की सेवा नियमित की गई


• राज्यपाल के अभिभाषण पर घटनोतर स्वीकृति


•  उच्च न्यायालय के विधि पदाधिकारी के शुल्क निर्धारण को मंजूरी


• झारखंड माल एवं सेवाकर संशोधन विधेयक को मंजूरी


• लातेहार के सिकनी खान के पट्टे को अवधि विस्तार मिला

• अपर न्याययुक्त के न्यायालय को विशेष न्यायालय का दर्जा


• राधे श्याम मांझी तत्कालीन अभियंता के अधिरोपित दंड को परिमार्जित किया गया


• स्वर्गीय नागेंद्र सिन्हा एयर एम्बुलेंस से ले जाने के व्यय को मंजूरी


• ओरमांझी जैविक उद्यान में भगवान बिरसा की 9 फीट की प्रतिमा लगेगी,इसमें होंगे 25 लाख खर्च,राम सुतार बनाएंगे मूर्ति


• चिकित्सा महाविद्यालय में तीन वर्षों के आवश्यक सेवा के नियमावली में संशोधन


• रेगुलेटेड और पावर सेक्टर के कोयला में लगेगा सेस


• आंधी तूफान तथा लू को आपदा में शामिल किया गया


• झारखंड के पुलिस भर्ती नियमावली गठित


• झारखंड खनिज धारित भूमि अधिनयम में संशोधन


• डिस्पैच के दरों में बढ़ोतरी


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp