Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जीतन राम माझी का बड़ा बयान

Jitn ram majhi ka bda byan



 केंद्रीय मंत्री जितना मांझी बिहार के एक बड़े आईएएस अधिकारी पर भड़क गए हैं 


 पूरा मामला अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के सचिव देवेश सेहरा पर भड़क गए हैं


 उन्होंने कहा कि हमने कहा था कि मैं पटना में रहते हैं बाहर नहीं निकलते हैं इस पर उन्होंने कहा कि अगर कोई साबित कर दे तो मैं पद से त्याग दूंगा उन्होंने कहा कि मैं उनसे कहता हूं कि हमारे यहां अनुसूचित जाति आवास के विद्यालय में जो सामान की घटिया आपूर्ति हुई आखिर वह किसने की उसे मामले की जांच क्यों नहीं हुई और अगर उसमें लेनदेन हुआ तो आखिर किसने लिया और किसने दिया इस बात का वह जवाब दे दे 


 केंद्रीय मंत्री जीतन मांझी से पूछा गया कि डीके टैक्स के बारे में तेजस्वी यादव बता रहे हैं उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है हर बात का जवाब दिया जाए



 मकर संक्रांति के बाद बिहार में खेल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन लोगों को यही सोचकर जिंदा रहने दीजिए अच्छा रहेगा कुछ होने वाला नहीं है मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है



 जीतन मांझी ने अपनी पार्टी हमसे सेकुलर के लिए दिल्ली में सीट की मांग कर दी है   उनका कहना है कि उनको सीट मिलना चाहिए


 बिहारी पर अरविंद केजरीवाल के बयान पर उन्होंने कहा जो उचित है उसे वाटर बनाना है जो उचित नहीं है उसे वोटर नहीं बनाना है इसमें कोई राजनीति नहीं होना चाहिए



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp