Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जॉन अब्राहम ने आज तक OTT में नहीं काम करने की बताई वजह, चौंक जायेंगे !

John Abraham told the reason for not working in OTT till dat

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फिल्म द डिप्लोमैट को लेकर चर्चे में बने हुए हैं. दर्शकों की ओर से फिल्म की काफी सराहना की जा रही है. ऐसे में आजकल एक ओर जहां हर बड़े स्टार ओटीटी पर प्रोजेक्ट कर रहे हैं तो वहीं जॉन ने अभी तक ओटीटी पर काम नहीं किया है. इसी सवाल को जॉन अब्राहम से एक लेटेस्ट इंटरव्यू के में पूछा गया था जिस पर जॉन ने चौंकाने वाली वजह बताई. दरअसल, जॉन हाल ही मे पिंकविला के पॉडकास्ट में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी नई फिल्म द डिप्लोमैट को लेकर कई बातें कीं.

वहीं उनसे जब पूछा गया कि आप उन कुछ सितारों में शामिल हैं जिन्होंने अभी तक ओटीटी पर कोई काम नहीं किया है. आप बड़े पर्दे के लिए फिल्में करते हैं तो क्या ये कोई सोच समझ कर लिया गया फैसला है ? इस सवाल के जवाब में जॉन ने कहा हां ये कॉन्शियस डिसिजन है लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं कहा कि मैं ओटीटी नहीं करूंगा. वे ऐसी फ़िल्में हो सकती हैं जो बड़े पर्दे के बजाय ओटीटी पर जाने लायक हों. कभी-कभी आप ये फैसला नहीं ले सकते, कभी कमर्शियल वजहों से प्रोडयूसर फैसला लेते हैं कि फिल्म को थिएटर या ओटीटी पर रिलीज करना है. अगर आप फिल्म में बस एक्टर हो तो आपको इसका पालन करना पड़ सकता है.

जॉन अब्राहम ने इस दौरान आगे कहा कि, "आप मुझसे पर्सनली पूछेंगे तो मुझे बिग स्क्रीन ज्यादा पसंद है. मैं बड़े पर्दे पर आना एंजॉय करता हूं. अगर मेरी फिल्में ओटीटी पर आती हैं तो मुझे ये डाइजेस्ट करना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा. लेकिन जैसा मैंने कहा कि मैं कभी मना भी नहीं किया है. इधर, जॉन की फिल्म डिप्लोमैट के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में भारत में 19.10 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 26.30 करोड़ रुपये है. इसी के साथ इस फिल्म ने अपनी 20 करोड़ की लागत वसूल कर ली है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp