Join Us On WhatsApp
BISTRO57

कल्पना राघवेंद्र ने की सुसाइड की कोशिश, अब वजह आई सामने...

Kalpana Raghavendra tried to commit suicide, now the reason

साउथ की फेमकस प्लेबैक सिंगर कल्पना राघवेंद्र इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. फिलहाल वे अस्पताल में भर्ती है. दरअसल, कल्पना राघवेंद्र ने सुसाइड करने की कोशिश की थी, जिसके बाद अब वजह भी सामने आ गई है. बता दें कि, बुधवार को कल्पना ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने अपने हैदराबाद आवास पर आत्महत्या की कोशिश की थी. उन्होंने ये भी वजह बताई की उन्होंने नींद की गोलियां क्यों खाई थी.

एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, कल्पना राघवेंद्र ने पुलिस को बताया कि, उन्होंने घर पर नींद की ज्यादा गोलियां ले ली थी क्योंकि उनका उनकी बेटी के साथ पढ़ाई क लेकर थोड़ा मतभेद हो गया था और इस कारण उन्हें नींद नहीं आ रही थी. केपीएचबी पुलिस के अनुसार, कल्पना राघवेंद्र और उनके पति पिछले पांच सालों से केपीएचबी के निज़ामपेट में एक घर में रह रहे हैं. कल्पना राघवेंद्र ने पुलिस को बताया कि 3 मार्च को उनके और उनकी बेटी दया प्रसाद के बीच उसकी पढ़ाई को लेकर मतभेद हो गए थे. क्योंकि वह चाहती थीं कि उनकी बेटी हैदराबाद में पढ़े लेकिन उसने ये बात मानने से इनकार कर दिया था.

पुलिस ने कल्पना राघवेंद्र के हवाले से बताया कि, वह मंगलवार (4 मार्च) को एर्नाकुलम से आईं और तमाम कोशिशों के बावजूद सो नहीं पाईं थीं. कल्पना ने बताया, “मैंने आठ गोलियाँ ले लीं लेकिन फिर भी सो नहीं पा रही थी. मैंने और 10 गोलियाँ खा लीं और बेहोश हो गई. मुझे नहीं पता कि उसके बाद क्या हुआ.'' पुलिस के मुताबिक, कल्पना के पति प्रसाद ने उन्हें कई फोन कॉल किए थे जब जवाब नहीं मिला तो उन्होंने कॉलोनी कल्याण सदस्यों को कॉन्टेक्ट किया. कॉलोनी कल्याण सदस्यों ने पुलिस को इंफॉर्म किया, जो कॉलोनी में पहुंची. उन्होंने दरवाजा तोड़ा और पाया कि वह बेडरूम में बेहोश पड़ी थी. उसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने यह भी कहा कि, गायिका को होश आ गया और उसने उन्हें बताया कि उसने आत्महत्या का प्रयास नहीं किया.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp