Join Us On WhatsApp
BISTRO57

कंगना की 'इमरजेंसी' बांग्लादेश में नहीं होगी रिलीज, तनावपूर्ण संबंध के बीच बड़ी खबर...

Kangana's 'Emergency' will not be released in Bangladesh, bi

बॉलीवुड एक्ट्रेस व सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी चर्चे में छा गई है. बता दें कि, कंगना की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है, जो कि कंगना रनौत द्वारा ही निर्देशित है. लेकिन, फिल्म को लेकर अब बड़ी खबर आ गई है. जानकारी के मुताबिक, कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' बांग्लादेश में रिलीज नहीं होगी. वहीं, इसकी वजह ये है कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच राजनीतिक संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं. इस फिल्म में इंदिरा गांधी द्वारा भारत में घोषित आपातकाल के दौर की स्थिति को दिखाया गया है.

इधर, मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि, 'बांग्लादेश में 'इमरजेंसी' की स्क्रीनिंग रोकने का फैसला भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों से जुड़ा है. फिल्म की कहानी से ज्यादा, बैन का कारण दोनों देशों के बीच चल रही राजनीतिक गतिशीलता से ज्यादा जुड़ा है.' वहीं, रिपोर्ट्स की माने तो, इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान से बांग्लादेश की आजादी में अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि, अमेरिका ने उनसे दोनों देशों के मामलों में दखल न देने की मांग की थी. फिर भी, इंदिरा आगे बढ़ीं, क्योंकि उन्हें लगा कि लाखों शरणार्थियों को शरण देने के बजाय, पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध करना भारत के लिए आर्थिक रूप से बेहतर होगा, जिसके परिणामस्वरूप 1971 का भारत-पाकिस्तान युद्ध हुआ.

बता दें कि, 'इमरजेंसी' में साल 1971 के बांग्लादेश स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय सेना और इंदिरा गांधी सरकार की भूमिका व शेख मुजीबुर रहमान को दिए गए समर्थन को दिखाया गया है, जिन्हें बांग्लादेश का राष्ट्रपिता कहा जाता है. उन्होंने इंदिरा गांधी को देवी दुर्गा कहा था. फिल्म में बांग्लादेशी चरमपंथियों के हाथों शेख मुजीबुर रहमान की हत्या को भी दिखाया गया है, जिसके कारण माना जाता है कि बांग्लादेश में फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया. बता दें कि, कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' कई बार पोस्टपोन होने के बाद 17 जनवरी, 2025 को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. कंगना ने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है प्रोड्यूसर भी हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp