Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाएगी "कंगुवा",सिंघम-मंजुलिका का खेल खत्म !

"Kanguwa" will create havoc at the box office, Singham-Manju

सिनेमाघरों में आज कल अजय देवगन की 'सिंघम अगेन'और कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3'काफी धमाल मचाती दिखा रही है. हालांकि अब दोनों फिल्मों की छुटटी होने वाली है.क्यूंकि सूर्या और बॉबी देओल की ‘कंगुवा’ जल्द ही आने को तैयार है. इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसमें सूर्या और बॉबी देओल का धांसू एक्शन देखा जा सकता है. दोनों ही एक्टर का धांसू एक्शन देखकर यह  कहना गलत नहीं होगा की आपका दिमाग हिल सकता है. वही ‘कंगुवा’ की स्टार कास्ट की बात करे बजट से लेकर रिलीज डेट तक सबकुछ  अब सामने आ गया है.  मालूम हो की बॉबी देओल और सूर्या स्टारर ‘कंगुवा’ साल  2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक मानी जा रही है.मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के अनुसार इस अपकमिंग फिल्म के पोस्टर और अब रिलीज किए गए दूसरे ट्रेलर ने ‘कंगुवा’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर पहुंच गई है.वही फिल्म के दुसरे ट्रेलर में सूर्या और बॉबी देओल होश उड़ा देने वाले लुक में एक्टिंग करते नजर आएंगे.बताते चले की फिल्म के ट्रेलर में सूर्या दो अलग-अलग टाइमलाइन में देखने को मिलने वाले हैं .

पहले टाइमलाइन में एक्टर एक मॉर्डन युग में स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं जबकि दूसरे टाइमलाइन में अतीत में दुश्मनों से लड़ते हुए एक क्रूर योद्धा के रूप में देखे जाएंगे.बता दे की ट्रेलर में बॉबी देओल भी खतरनाक अवतार में दिख रहे हैं.ओवरऑल ‘कंगुवा’ के ट्रेलरको देख कर दिमाग हिल जरुर जाएगा.मिली जानकरी के अनुसार ‘कंगुवा’ की स्टार कास्ट की में सूर्या और बॉबी देओल के अलाला दिशा पटानी,योगी बाबू, रेडिन किंग्सले,मारीमुथु, दीपा वेंकट,और केएस रविवार कुमार ने अहम रोल निभाया है.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp