Join Us On WhatsApp
BISTRO57

विवियन डिसेना की सक्सेस पार्टी से करणवीर की दूरी, अब यह पोस्ट छाया चर्चे में

Karanvir's distance from Vivian Dsena's success party, now t

'बिग बॉस 18' की ट्रॉफी करणवीर मेहरा ने जीत ली है. फिनाले के बाद सभी कंटेस्टेंट की ओर से कई तरह के रिएक्शन सामने आए. ऐसे में विवियन डिसेना की ओर से एक सक्सेस पार्टी आयोजित की गई. जिसमें कई सारे कंटेस्टेंट पहुंचे. लेकिन, इस पार्टी में उनके दोस्त करणवीर मेहरा के अलावा कई और कंटेस्टेंट मौजूद नहीं थे. बता दें कि, मुंबई में पार्टी ऑर्गेनाइज की गई थी, जिसमें अंकिता लोखंडे से लेकर विक्की जैन, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा, सारा अरफीन खान, अरफीन खान, मुनव्वर फारूकी समेत अन्य को न्यौता दिया. 

बता दें कि, यहां उनके 12 साल पुराने दोस्त करणवीर ही नजर नहीं आए. लेकिन, अब शो के विनर ने एक तंजभरा पोस्ट जरूर किया है और शुक्रिया कहा. जानकारी के मुताबिक, करणवीर मेहरा को बीती रात मुंबई में स्पॉट जरूर किया गया था. लेकिन, वह विवियन डीसेना की सक्सेस पार्टी का हिस्सा नहीं थे. उन्हें एल्विश यादव के साथ और टी-सीरीज के ऑफिस के बाहर देखा गया था. अब उन्होंने एक पोस्ट किया है, जिसमें एक तरह से विवियन डीसेना पर तंज कसा है और बधाई भी दी है.

दरअसल, करणवीर मेहरा ने लिखा, "कि हाथों की लकीरों पर मुकद्दर नहीं होता है. दोस्तों का प्यार हो तो, हर शख्स मुकद्दर का सिकंदर होता है. मैं बस अपनी पूरी बिरादरी, दोस्तों, साथियों को उनके प्यार और लगातार सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहना चाहता था. दिल से धन्यवाद, मेरे सभी नए, पुराने 10, '12', 15 साल वाले दोस्तों को." बता दें कि, इस पोस्ट में करण ने 12 नंबर को कोट किया है. हाईलाइट किया है, क्योंकि शो में विवियन और इन्होंने एक-दूसरे के लिए हमेशा यही कहा है कि दोनों पिछले 12 साल से एक-दूसरे को जानते हैं. अब उनका पार्टी में न आना और इस पोस्ट का होना, इशारा कर रहा है कि इनके बीच अब कुछ भी नॉर्मल नहीं. हालांकि,इस पोस्ट को लेकर कुछ भी कहना शायद जल्दबाजी ही होगी. देखना होगा  कि, विवियन की ओर से क्या रिएक्शन आता है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp