Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बिग बॉस के घर में भिड़े कशिश और अविनाश, इस बात पर खूब हुई तू-तू, मैं-मैं

Kashish and Avinash clashed in Bigg Boss house, there was a

बिग बॉस का 18वां सीजन लोगों को खूब पसंद आ रहा है. अब तो यह सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है लेकिन, खेल में रोमांच बढ़ता ही जा रहा है. पिछले हफ्ते देखा गया, दिग्विजय, यामिनी और इडेन घर से बेघर हो गए. अगर वाइल्डकार्ड की बात करें तो अब बस कशिश कपूर ही हैं, जिन्होंने अपना पैर जमा रखा है. हालांकि, इस हफ्ते वे भी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं. इस बीच घर में नॉमिनेशन प्रक्रिया को लेकर ही गजब की किच-किच कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा के बीच देखने के लिए मिली. कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को 'वुमनाइजर' और 'चीपस्टर' कहा है.

इतना ही नहीं, उन्होंने थप्पड़ मारने तक की बात कह दी है. दरअसल हुआ यूं कि, नॉमिनेशन टास्क के बाद कुछ घरवाले डाइनिंग टेबल के पास बैठे थे और अविनाश-ईशा किचन में खाना पका रहे थे. इसी दौरान कशिश ने अविनाश पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके बारे में अपमानजनक बातें कही हैं. ये पूरा मामला तब उठा, जब रजत ने करण और शिल्पा को बताया कि अविनाश, ईशा और कशिश के साथ मिलकर कथित लव-ट्रायंगल बनाने की कोशिश कर रहा था. रजत ने बताया कि अविनाश ने कशिश से कहा था कि शो में फ्लेवर की कमी है. ऑडियंस को ये नया 'फ्लेवर' पसंद आएगा. वह उनके साथ रोमांटिग एंगल बनाने के लिए कह रहे थे. 

बता दें कि, रजत ने अविनाश पर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए स्ट्रैटजी बनाने का आरोप लगाया. कशिश ने इस दौरान कहा कि अविनाश उनके साथ 'फ्लर्ट' कर रहे थे और उस दौरान उन्होंने ऐसा कहा था कि शो में नया फ्लेवर एड करो. लोग ऐसा देखना पसंद करेंगे. पहले करणवीर ने अविनाश का साइड लिया लेकिन बाद में उन पर ही ईशा के लिए फेक फीलिंग्स होने का आरोप लगाने लगे और कशिश ने भी इस पर सहमति जताई. इसके बाद कशिश ने अविनाश को 'वुमनाइजर' कहा. उन्हें 'घटिया' कहा. साथ ही वह अविनाश से सबके सामने ये कबूल करवाने में लगी रहीं कि उन्होंने वैसी बातें कही थीं या नहीं. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp