Join Us On WhatsApp
BISTRO57

कश्मीरा ने शेयर की खून में लथपथ फोटो , हुआ खतरनाक एक्सीडेंट !

Kashmira shared a photo soaked in blood, a dangerous acciden

फेमस कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह के साथ एक भयानक घटना का  शिकार हो गई हैं.इस बात की जानकरी खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इस हादसे को लेकर बताया है.बता दे की एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक्सीडेंट की फोटो शेयर की.इस पोस्ट की गई फोटो में खून से लथपथ कपड़े नजर आ रहे हैं.कश्मीरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कैप्शन में बताया कि हादसा कितना भयावह हुआ था.मालूम हो की जिस पोस्ट की  उम बात कर रहे हैं इसमें कश्मीरा शाह ने पोस्ट कर लिखा-"थैंक्यू भगवान मुझे बचाने के लिए. बहुत ही खतरनाक एक्सीडेंट था. कुछ बड़ा होने वाला था...छोटे में निकल गया. उम्मीद है कि कोई दाग नहीं रहेगा. हर दिन हर पल को एक बार में जिएं. वापस आने का इंतजार नहीं कर पा रही. मुझे आज अपनी फैमिली की बहुत याद आ रही है." वही जबसे एक्ट्रेस ने इस एक्सीडेंट की फोटोज को शेयर किया है  इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स लगातार कमेंट कर रहे हैं.

वही एक्ट्रेस के पति कृष्णा अभिषेक ने भी कमेंट कर लिखा- भगवान का शुक्र है कि तुम सुरक्षित हो. एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने पूछा कि क्या आप ठीक हो? दीपशिखा नागपाल ने लिखा- जल्दी से वापस आ जाओ. तनाज इरानी ने लिखा- OMG ये बहुत खतरनाक है. उम्मीद करती हूं कि आप ठीक हो. राजेश खट्टर ने लिखा- क्या हुआ कश्मीरा. उम्मीद है कि सब ठीक है. पूजा बेदी ने लिखा- हे भगवान, क्या हुआ कैश? तुम्हारा ख्याल रखा जा रहा है ? बताते चले की एक्ट्रेस को अभी वायरल शो लाफ्टर शेफ्स में देखा गया था.इस शो मेंवो  उनके पति कष्णा अभिषेक भी थे.कश्मीरा ने शो में खूब मस्ती-मजाक किया और सभी फैंस को काफी एंटरटेन भी किया. वही एक्ट्रेस का फनी साइड फैंस को पसंद आया था.इस शो में निया शर्मा, करण कुंद्रा, अर्जुन बिलानी, रीम शेख जैसे स्टार्स थे.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp