Join Us On WhatsApp
BISTRO57

कटिहार रेल एसपी ने 40 लाख से ज्यादा की चांदी बरामद की,दो गिरफ्तार..

Katihar Railway SP recovered silver worth more than 40 lakhs

Katihar -70 किलो चांदी के बड़े खेप को कटिहार रेल पुलिस ने बरामद किया है. इसका बाजार मूल्य लगभग 42 से 44 लाख रुपया आंका जा रहा है.

रेल एसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि कोलकाता से हाटेबाजरे एक्सप्रेस ट्रेन से चांदी के इस बड़े खेप को कटिहार लाया जा रहा था, प्रारंभिक जांच में मामला टैक्स चोरी का लग रहा है, दो लोग जो चांदी के इस खेप के साथ जेनरल बोगी में सफर कर रहे थे, उन्हें डिटेन कर इस पर पूछताछ की जा रही है.
इस मामले से जुड़े नियम पर जानकारी देते हुए रेल एसपी ने बताया कि पचास हजार से अधिक वस्तु की अल्ट्रा स्टेट ट्रांजेक्शन के लिए ईवे बिल जेनरेट करवाना होता है, जो इस मामले में नहीं किया गया था, इसी को लेकर यह कारवाई की गई है।
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp