Join Us On WhatsApp
BISTRO57

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बयान

Kendiry mntri chirag paswan ka byan


 

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लालू यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा क्या झूठ बोले हैं बताए तो, आजकल विपक्ष का आदत बन गया है आरोप लगाना और भाग जाना... जनता सब बातें देखी है और इस आधार पर फैसला करती है.... एक झूठ बोलने वाले मुख्यमंत्री दिल्ली में भी थे जिन्होंने बड़े-बड़े वादे किए थे, क्या किया जनता ने उनके साथ 10 साल बाद , दिल्ली की सत्ता से बाहर कर दिया। इसी तरह से अगर कोई देश में झूठ बोलता है तो लोकतंत्र में इतनी ताकत है तो लोकतंत्र में इतनी ताकत है कि उस व्यक्ति को अगले चुनाव में जनता अपना फैसला सुनाती है... पूरा विपक्ष एक साथ आ गया प्रधानमंत्री को हराने उसके बावजूद भी तीसरी बार जनता ने नरेंद्र मोदी को चुना.... लालू यादव जिस मशीन की बात कर रहे हैं अगर यह मशीन 90 के दशक में होती तो दूध का दूध पानी का पानी उसी वक्त हो जाता .... उसके बाद कभी इनका डाल अकेले बहुमत में नहीं आया, हमेशा मुख्यमंत्री के बैसाखी का सहारा सत्ता में आना पड़ा । वहीं राष्ट्रपति के आने पर कहा बिहार वासियों की तरफ से मैं महामहिम का स्वागत करता हूं.... वही प्रधानमंत्री के द्वारा नीतीश कुमार को लाडला मुख्यमंत्री कहने पर कहा विपक्ष के पास जब कोई मुद्दा बचता नहीं है तो वह व्यक्तिगत आरोप प्रत्यारोप की राजनीति करते हैं,ये गलत है ... प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं और उनके लिए भ्रम फैलाना स्वास्थ्य के बारे में झूठी बातें करना विपक्ष के बौखलाहट को बताता है। वही सीएम नीतीश के बेटे के राजनीति में एंट्री को लेकर कहा ये फैसला एक व्यक्ति विशेष के लिए है, मेरी समझ से पड़े हैं कि क्यों बाकी के लोग उत्साहित है, आएंगे तो हम लोग स्वागत जरूर करेंगे। 



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp