Join Us On WhatsApp
BISTRO57

खान सर को लीगल नोटिश भेजेंगे जेडीयू नेता नीरज कुमार

Khan sir ko ligl notish bhejege jdu neta Niraj kumar

जनता दल यु के प्रवक्ता नीरज कुमार प्रसिद्ध शिक्षक खान सर को लीगल नोटिस भेज रहे हैं



 जनता दल यु की प्रवक्ता नीरज कुमार प्रसिद्ध शिक्षक खान सर को लीगल नोटिस भेज रहे हैं


 पूरा मामला उसे ब्यान से जुड़ा हुआ है जो उन्होंने अपने क्लास रूम में  बच्चों को संबोधित करते हुए बिहार लोक सेवा आयोग के मुद्दे पर जदयू प्रवक्ता को लेकर एक बयान दिया था इस पूरे मामले बयान को लेकर अब नीरज कुमार जदयू प्रवक्ता ने खान सर को लीगल नोटिस भेजने का फैसला किया है उन्हें लीगल नोटिस भेजा जा रहा है क्या आपने जो बयान दिया उसे पूरे बयान का लीगल नोटिस मिलने के बाद उसका जवाब दें 



 नीरज कुमार का कहना है कि उन्होंने क्लास रूम में हमारे खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया पूरे मामले को लेकर लीगल नोटिस भेज रहा हूं 


 नीरज कुमार ने कहा कि आप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम और उनके प्रधान सचिव का नाम क्यों लिया कि हमारी उनसे बातचीत हो गई है परीक्षा को लेकर आप सबूत दीजिए कब बातचीत हुई आपने किस आधार पर कर दिया कि 1000 करोड रुपए का घपला बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में हुआ है



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp