Join Us On WhatsApp
BISTRO57

किरण राव की 'लापता लेडीज' को मिली निराशा, ऑस्कर लेने से पिछड़ी

Kiran Rao's 'Missing Ladies' disappointed, lags behind in ge

किरण राव निर्देशित फिल्म लापता लेडीज जब रिलीज हुई, तो दर्शकों को जमकर पसंद आई थी. फिल्म की खूब सराहना हुई थी और इसी का नतीजा यह देखने के लिए मिला कि, फिल्म ऑस्कर के लिए पहुंची. लेकिन, अब इस फिल्म को लेकर निराश करने वाली खबर आ गई है कि, लापता लेडीज ऑस्कर जीतने से पिछड़ गई है. जिसके बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी आई है. दरअसल, आमिर खान प्रोडक्शंस ने रिएक्ट करते हुए कहा कि, 'लापता लेडीज इस साल एकेडमी अवॉर्ड्स की शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई. हमें जरूर निराशा हुई है, लेकिन साथ ही हमें इस सफर में जो अपार समर्थन और विश्वास मिला है. उसके लिए हम बेहद आभारी हैं. आमिर खान प्रोडक्शंस, जियो स्टूडियोज और काइंडलिंग प्रोडक्शंस की टीम की ओर से हम एकेडमी के सदस्य और FFI जूरी को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने हमारी फिल्म पर विचार किया.'

साथ ही आगे कहा, 'इस प्रतिष्ठित प्रक्रिया में शामिल होना, जहां दुनिया भर की सबसे बेहतरीन फिल्मों के साथ हमारी फिल्म को स्थान मिला, हमारे लिए एक गर्व की बात है. हम उन सभी फैंस का दिल से आभार व्यक्त करते हैं. हमारी फिल्म को सराहा और हमें समर्थन दिया. हम सभी टॉप 15 शॉर्टलिस्टेड फिल्मों की टीम्स को बधाई देते हैं और उन्हें अवॉर्ड्स के अगले स्टेजेज के लिए शुभकामनाएं देते हैं. हमारे लिए ये अंत नहीं बल्कि एक कदम आगे बढ़ने जैसा है. हम और भी प्रभावशाली कहानियां लाने और उन्हें दुनिया संग शेयर करने के लिए कमिटेड हैं. इस जर्नी का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद.'

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp