सोमवार को मुंबई इंडियंस को हराने के बाद आरसीबी ने इतिहास रच दिया. ऐसे में आज मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है. दरअसल, आज कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत होने वाली है. मैच में सुनील नरेन और उनकी तरह गेंदबाजी करने वाले उनके सबसे बड़े प्रशंसक में से एक दिग्वेश राठी के बीच का मुकाबला भी होगा. एक ओर ऋषभ पंत हैं तो दूसरी ओर आंद्रे रसेल हैं. दोनों टीम के अब तक दो-दो जीत से चार-चार अंक हैं.
वहीं, केकेआर के लिए मौजूदा सत्र अब तक मिश्रित परिणाम वाला रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के बाद केकेआर ने अपने पिछले मैच में शानदार वापसी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद पर आसान जीत दर्ज की. इस दौरान उसके मध्य क्रम ने भी उपयोगी योगदान दिया जो पिछले कुछ मैच में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहा था. इधर, ईडन गार्डंस के पिच की बात करें तो स्टेडियम का मैदान स्पिनरों को मदद कर सकती है. पिच धीमी भी हो सकती है. पहले मैच में KKR ने SRH के खिलाफ 200 रन बनाए थे.
वहीं, इससे पता चलता है कि ईडन गार्डंस बल्लेबाजी के लिए अच्छा है. एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक पिच को कम पानी दिया गया है. इसलिए यह धीमी हो सकती है. वहीं, मौसम विभाग एक्युवेदर के मुताबिक, गुरुवार को कोलकाता में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मैच खत्म होते-होते तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. हालांकि, बारिश की संभावना बहुत कम है.