Join Us On WhatsApp
BISTRO57

लखनऊ में आज LSG और मुंबई इंडियंस का मुकाबला, बारिश की संभावना ?

LSG and Mumbai Indians match in Lucknow today, possibility o

आईपीएल 2025 में आज 16वां मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. आज लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच जबरदस्त टक्कर देखने के लिए मिलेगी.याद दिला दें कि, हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस ने हाल ही में अपना पहला मैच जीता है, ऐसे में उनकी कोशिश लय में बने रहने की रहेगी. वहीं, अपना पिछला मैच हारने वाली लखनऊ की टीम दोबारा से जीत की पटरी पर आने की कोशिश में मैदान पर उतरेगी.ऐसे में अगर इकाना स्टेडियम के पिच रिपोर्ट पर नजर डालें तो, यहां की पिच लाल मिट्टी की होती है. जानकारी के मुताबिक, पिच थोड़ी सी ऑफ-सेंटर है. इससे गेंदबाजों को छोटे साइड को डिफेंड करने में मुश्किल हो सकती है. लेकिन यह भारत के बड़े मैदानों में से एक है. इसलिए गेंदबाजों को कुछ राहत मिल सकती है. पिच धीमी है. इससे स्पिनरों को मदद मिलेगी. गेंद ग्रिप और टर्न होगी. इससे बल्लेबाजों को शॉट लगाने में मुश्किल होगी. बल्लेबाजों को बीच के ओवरों में रन बनाने के लिए समझदारी से खेलना होगा.

इधर, लाल मिट्टी की पिच से स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है, इसलिए बल्लेबाजों को बीच के ओवरों में संभलकर खेलना होगा और पावरप्ले का फायदा उठाना होगा. इसके अलावा मैच के दौरान लखनऊ के मौसम की बात करें तो, तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है और बारिश की संभावना बहुत कम है. मैच के दौरान आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) 12% से 15% के बीच रहेगी. इकाना में खेले गए पिछले मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने लखनऊ को 8 विकेट से हरा दिया था.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp