Join Us On WhatsApp
BISTRO57

इकाना में आज LSG और PBKS का मुकाबला, क्या है पिच रिपोर्ट ?

LSG and PBKS match today at Ekana, what is the pitch report?

IPL के 18वें सीजन में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड दिख रहे हैं. बतौर कप्तान ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर आमने सामने होंगे. पिछले मुकाबलों पर नजर डालें तो, लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 मुकाबलों में से 1 जीता और 1 हारा है. टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. पंजाब किंग्स का ये दूसरा मैच है, उसने पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हराया था. टीम 5वें नंबर पर है.इधर, इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट जो सामने आई है, उसकी माने तो, पिच लाल मिटटी की है. ये मैदान काफी बड़ा है. यहां इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजों की मुकाबले गेंदबाजों को अधिक मदद मिलेगी. पिच ऐसी नहीं है कि 200 का स्कोर बड़े आराम से बनाया जा सके. यहां स्पिनर्स को टर्न मिलेगा जो मिडिल आर्डर में भी बल्लेबाजों के लिए चुनौती पेश करेगा. इसलिए पॉवरप्ले में ज्यादा रन बनाने का प्लान लेकर और मिडिल आर्डर में संभलकर खेलना होगा.

वहीं, एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स मैच में बारिश की संभावना ना की बराबर है. बादल आ सकते हैं लेकिन मुकाबले को लेकर कोई चिंता की बात नहीं होगी. तापमान शाम को 28 डिग्री सेल्सियस तक चला जाएगा. नमी 21 प्रतिशत और 6 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp