Join Us On WhatsApp
BISTRO57

लालू तेजस्वी पहुंचे गर्दनीबाग, वक्फ बिल पर अपना स्टैंड कर दिया क्लियर..

Lalu Tejaswi reached Gardanibagh, made his stand clear on Wa

Patna:-वक्फ संशोधन बिल को लेकर बिहार की राष्ट्रीय जनता दल ने अपना स्टेट क्लियर कर लिया है और वह इस बिल के पूरी तरह से खिलाफ में है यही वजह है कि आज इस बिल के विरोध में मुस्लिम संगठनों द्वारा पटना के गर्दनीबाग में दी जा रही धरना में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी दोनों पहुंचे, और केंद्र की मोदी सरकार के साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तंज कसा.

बताते चलें कि पटना के गर्दनीबाग में बड़ी संख्या में मुस्लिम संगठन एकजूट होकर धरना दे रहे हैं.इस धरना में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) समेत आठ से ज्यादा ऐसे संगठन हैं जो इस प्रदर्शन में शामिल हुए हैं. अलग-अलग राज्यों से भी मुस्लिम नेता पहुंचे हैं. 

लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव भी अपना समर्थन देना है धर्मस्थल पर पहुंचे. तेजस्वी ने साफ-साफ कहा कि आखिरी दम तक हम इस बिल का विरोध करते रहेंगे. क्योंकि ये बिल असंवैधानिक है. यह मुसलमानों का हनन करने वाला है. 

वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष के विधायकों ने आज विधानसभा में भी हंगामा किया. नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की. हंगामा इतना हुआ कि अंत में विधानसभा के स्पीकर ने दोपहर दो बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp