Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी टी20 मुकाबला आज, जोहान्सबर्ग में होगी टक्कर

Last T20 match between India and South Africa today, the cla

क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन कहीं ना कहीं बेहद खास माना जा रहा है. जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में आज चौथे और आखिरी टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम, साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. मैच भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे शुरू होगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है. सूर्या ब्रिगेड शुक्रवार को विजयी परचम फहराकर सीरीज अपने नाम करने की फिराक में होगी. वहीं, साउथ अफ्रीका सीरीज ड्रॉ कराने की कोशिश में होगा. 

वहीं, वांडरर्स स्टेडियम की पिच सफेद गेंद वाले क्रिकेट में बल्लेबाजों के लिए ऐशगाह से कम नहीं है. यह हाई स्कोरिंग वेन्यू है, जहां पहली पारी का औसत स्कोर 174 है. आज अगर बल्लेबाज गदर मचाते हुए नजर आएं तो हैरान नहीं होगी. जोहान्सबर्ग में अभी तक 33 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल गए हैं और हाईएस्ट टीम टोटल 260/6 है, जो श्रीलंका ने 2007 में केन्या के विरुद्ध बनाया था. जोहान्सबर्ग में टॉस से कोई खास फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 26 में से 13 जीते हैं. 

पिछले कुछ मैचों की बात करें तो, भारत ने जब 2023 में यहां पिछला टी20 मैच खेला था, तब स्पिनर कुलदीप यादव ने पांच विकेट चटकाए थे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 30 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड में भारत का पलड़ा भारी है. भारत ने 17 मैच जीतकर अपना दबदबा बना रखा है. साउथ अफ्रीका ने भारत से 12 मैच जीते हैं. वहीं, एक मैच का नतीजा नहीं निकला. सूर्या ब्रिगेड पिछले दौरे पर साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज जीतने से चूक गई थी, जो 1-1 से ड्रॉ रही. तब एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. भारत अब 3-1 से जीतकर वो कसर पूरी करने का प्रयास करेगा.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp