Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज, प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव

Last match of ODI series between India and England today, th

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में वनडे सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला आज यानी कि, 12 फरवरी को खेला जायेगा. मालूम हो कि, टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इसके अलावा रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम अहमदाबाद में प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है. इंग्लैंड टीम भी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. खबर की माने तो, टीम इंडिया ऋषभ पंत को मौका दे सकती है. अगर पंत को मौका मिला तो केएल राहुल को ब्रेक दिया जा सकता है.बता दें कि, केएल राहुल के लिए पिछले दो मैच कुछ खास नहीं रही हैं. भारतीय टीम तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी बॉलिंग का मौका दे सकती है. हर्षित राणा भी इस लिस्ट में शामिल हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी अहम साबित हुई है. दरअसल, इंग्लैंड को वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने उसे नागपुर में 4 विकेट से हराया था. इसके बाद कटक में भी 4 विकेट से हराया.हालांकि, इन दोनों मैचों में उसने कड़ी टक्कर दी है. टीम के लिए बेन डकेट अहम साबित हुए हैं. उनके साथ-साथ जो रूट ने भी अच्छा परफॉर्म किया है. इंग्लैंड को तीसरे वनडे में आदिल रशीद और जैमी ओवरटन से भी उम्मीद होगी. टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकती है. तो वहीं, अगर अहमदाबाद की बात करें तो यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 240 रन है. बाउंड्री भी काफी बड़ी है. इधर, खबर यह भी है कि, मैच की दूसरी पारी के दौरान ओस भी आ सकती है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp