Join Us On WhatsApp
BISTRO57

स्वर्गीय रामविलास पासवान का सपना 26 साल बाद हुआ पूरा, PM मोदी करेंगे खगड़िया-अलौली रेल खंड का उद्घाटन

Late Ram Vilas Paswan's dream comes true after 26 years, PM

Khgaria:-पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान के  वर्षों पुराना सपना साकार होने जा रहा है।खगड़िया जिला स्थित उनके गृह प्रखंड अलौली से ट्रेन का परिचालन शुरू हो रहा है । पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार 24अप्रैल को मधुबनी से नव निर्मित खगड़िया- अलौली रेलखंड का उदघाटन करेंगे।जिसके बाद स्थानीय सांसद राजेश वर्मा स्पेशल मेमू ट्रेन को अलौली स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।जिसके साथ ही अलौली से सहरसा के बीच ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा।

गौरतलब है कि 1998 में तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान ने खगड़िया - कुशेश्वर  रेल परियोजना की मंजूरी दिए थे।जो 26 साल बाद साकार हुआ है।हालांकि इस परियोजना के तहत खगड़िया से कुशेश्वर के बीच 44 किलोमीटर तक रेल ट्रैक बनना है। लेकिन अभी केवल 18 किलोमीटर तक का ही काम पूरा हुआ है।लिहाजा कल से अलौली से खगड़िया के बीच ट्रेन का परिचालन शुरू होगा।इधर ट्रेन परिचालन शुरू होने की खबर से अलौली में खुशी की लहर है।स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ट्रेन चालू होने से आवागमन में काफी सुविधा होगी।

खगड़िया से अनीश कुमार की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp