Join Us On WhatsApp
BISTRO57

स्कूल वैन में शराब,बांका पुलिस ने की कार्रवाई..

Liquor in school van, Banka police took action

Banka :- बच्चों के स्कूली वैन से अवसर आपकी तस्करी हो रही है इसका खुलासा बांका जिले में हुआ है.यहां के जयपुर थाना क्षेत्र के जयपुर बांका मुख्य मार्ग के बलियास मोड़ पर  एक स्कूल वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है । जयपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि    झारखण्ड के देवघर से एक स्कूली वैन में विदेशी शराब की खेप बिहार लाया जा रहा है । जिसपर जयपुर पुलिस प्रशासन ने गाड़ी का पीछा कर पकड़ा गया तो चालक पुलिस को देख मौके से वैन को मुख्य मार्ग पर छोड़ कर भाग गया.जयपुर पुलिस उक्त मैक्सिमो मिनी वैन को थाना ले आई । और जब वैन के अन्दर की सीट व वैन की छ्त को खंगाला तो भारी मात्रा में विदेशी शराब पाया गया जिसे गाड़ी समेत जब्त कर अज्ञात वैन मालिक व  चालक के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया । 929 बोतल में कुल 319. लीटर जब्त की गई है गौरतलब है कि अब उस वैन से शराब की तस्करी की जा रही है जिस स्कूल के बच्चों को ढोया जाता है.

 बांका से दीपक सिंह के रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp