Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पुलिस गाड़ी के नंबर प्लेट का उपयोग करते हैं शराब माफिया, वैशाली पुलिस का खुलासा..

Liquor mafias use police vehicle number plates

Hajipur:- शराब के अवैध फैक्ट्री से पुलिस गाड़ी का नंबर प्लेट मिला है, यानी शराब तस्कर पुलिस नंबर लगी गाड़ी का उपयोग धड़ल्ले से कर रहे हैं इसका खुलासा वैशाली जिला की पुलिस ने किया है.

मिली जानकारी के अनुसार वैशाली जिला के लालगंज के रसूलपुर गांव में पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री पर छापेमारी किया है जहां से पुलिस लिखा हुआ नंबर प्लेट बरामद किया है। वहीं पुलिस ने भाड़ी मात्रा में शराब भी बरामद किया है। पुलिस ने मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए वहां से एक पंचिंग मशीन भी बरामद की है। साथ ही शराब की बोतलें, रैपर भी जब्त की गई है। छापेमारी के क्रम में पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस लिखे नंबर प्लेट समेत कई और भी नंबर प्लेट भी बरामद किए गए हैं। शराब बनाने वाले केमिकल के अलावा मौके से दो कार भी जब्त की गई है। 

यह पूरी कार्रवाई प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष शैलजा के नेतृत्व में की गई है। इस कारवाई में एसआई संतोष कुमार ने भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है। पुलिस की इस कारवाई से लालगंज और इसके आसपास के शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। 

पुलिस अधिकारी ने बताया है कि शराब माफिया के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है इसी दौरान गुप्त सूचना मिल की रसूलपुर गांव में एक घर में शराब का कारोबार हो रहा है जिस पर पुलिस ने छापेमारी किया जहां से शराब बनाने वाली केमिकल शराब की बोतल रैपर वहीं पुलिस लिखो नंबर प्लेट भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं शराब बनें वाले काम में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी भी पुलिस कर रही है।

 हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp