Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पटना में शराब पार्टी, पुलिस ने डॉक्टर को पकड़ा, न्यायिक और पुलिस अधिकारी को छोड़ा.

Liquor party in Patna, police arrested doctor, released judi

Danapur :- शराबबंदी में शराब पार्टी कर रहे हैं डॉक्टरों के खिलाफ पटना पुलिस ने कार्रवाई की है, जिसमें तीन डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है.

  पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र स्थित नकटी भवानी के पास बुद्धा रिज़ॉर्ट में रविवार देर रात पुलिस की छापेमारी के दौरान शराब पार्टी का भंडाफोड़ हुआ। इस पार्टी में पटना के कई नामचीन डॉक्टरों, न्यायिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के शामिल होने की सूचना है। पुलिस ने मौके से तीन डॉक्टरों को शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य अधिकारियों को इसलिए छोड़ दिया गया कि उनके पास शराब नहीं थी।

जानीपुर थाना क्षेत्र के नकटी भवानी के पास हुए बुद्धा रिज़ॉट में पटना के कुछ नामी गिरामी डॉक्टरों, न्यायिक और पुलिस अधिकारियों की बार बालाओं के साथ शराब पार्टी चल रही थी उसी दौरान पुलिस की रेड पड़ी और तीन डॉक्टर को शराब के साथ जानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कार दिया और जेल भेज दिया है।

सूत्रों के मुताबिक बुद्धा रिज़ॉट में इस तरह की पार्टियां अरेंज होती रहती है, क्योंकि यह स्थान शहर से दूर है इसलिए इसपर किसी की नजर नहीं जाती है इसी बजय से इसमें इस तरह की नाइट पार्टी चलती रहती है बताया जाता है कि इस पार्टी में लगभग 30 डॉक्टर और अधिकारी के साथ 30 बार बाल भी शामिल थी जिसमें से कुछ वीडियो सामने आया है जिसमें बार बालाओं के साथ एक रूम के काई डॉक्टर्स देखे जा सकते है।

गिरफ्तार किए गए डॉक्टरों में मूल रूप से समस्तीपुर के रहनेवाले और पटना में एक निजी हॉस्पिटल चलनेवाले डॉ अजय कुमार, समस्तीपुर के रहनेवाले डॉ रणविजय कुमार और छपरा के रहनेवाले डॉ संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ और भी डॉक्टर्स, न्यायिक अधिकारी और ट्रेनी IPS अधिकारी भी शामिल थे लेकिन उनके पास शराब नहीं मिलने की वजह से उन्हें छोड़ दिया गया।

दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp