Bettiah :-वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के कर्मियों को शराब पार्टी करते हुए पकड़ा गया है,चार फोरेस्टर समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बगहा SDPO को गुप्त सूचना मिली कि मदनपुर वन क्षेत्र के फोरेस्टर के आवास पर शराब की पार्टी चल रही है.इसके बाद बगहा sdpo कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में नॉरंगिया थाना ने देर रात छापेमारी की. इन वन कर्मियों के पास से कुल 31 बोतल शराब की बियर मिली जिसमें जिसमे 27 बोतल खाली थी और 4 बोटल में बीयर भरी थी ।
बताते दे कि चिउटहा वन क्षेत्र के वनपाल मुकेश मधुकर का तबादला पटना में हुआ है.मुकेश मधुकर किसी काम से मदनपुर आये थे उन्ही की सेवा मे शराब पार्टी चल रही थी । गिरफ्तार लोगो के नाम इस प्रकार हैं-
1: मदनपुर वन क्षेत्र के वनपाल राजेश रोशन
2: नॉरंगिया वन परिषर के वनपाल सोनू कुमार
3: चिउटहा वन प्रक्षेत्र के वनपाल मुकेश कुमार मधुकर पटना
4: नवीन कुमार नालंदा
5: ज्ञान रंजन कुमार नालंदा
6: अखिलेश कुमात नालंदा
7:बसन्त राज नालंदा
8: सगम कुमार बेगूसराय
9: शेखर कुमार पटना
सभी को नौरंगिया थाना लाया गया है जहां पूछताछ की जा रही है ।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट