Buxar :- शराबबंदी वाले बिहार में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी लगातार जारी है. राज्य की उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम समय-समय पर कार्रवाई भी करती है और इस कड़ी में बक्सर में उत्पाद विभाग की टीम ने करीब 20 लाख की अवैध शराब को जप्त किया है, जबकि तस्कर भागने में सफल रहा है.
इस संबंध में बक्सर जिले के उत्पाद अधीक्षक आलोक रंजन ने बताया की चेक पोस्ट पर उत्तर प्रदेश के एक 12 चक्का ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. इस ट्रक में 196 पेटी बियर 18 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई है, वही उत्पाद टीम द्वारा ट्रक रोके जाने के तुरंत बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया, इसके बाद ट्रक की तलाशी ली गई और फिर उसे जप्त कर लिया गया है, अब ट्रक के नंबर के जरिए उसके मालिक और ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है.