Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बिहार विधानसभा में आज लॉलीपॉप, झुनझुना और अल्पमत सरकार की हुई चर्चा..

Lollipop, rattle and minority government were discussed in B

Patna :- बिहार विधान मंडल के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्षी दलों के नेताओं ने विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया, और सरकार से बजट में लॉलीपॉप एवं झुनझुना थमाने का आरोप लगाया गया. वही सदन के अंदर सरकार के अल्पमत में होने की बात भी आई.


सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आरजेडी के विधायक ललित यादव ने सदन में सत्तापक्ष के विधायकों की संख्या कम देखते हुए स्पीकर से कहा कि अगर आज वोटिंग हुई तो सरकार गिर जाएगी. इस पर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा, ललित यादव जी कह रहे हैं कि संख्या कम है और आज सरकार गिर सकती है तो हम लोगों की सरकार को चाहने वाले लोग तो उधर भी बैठे हैं. वही विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने मजाक किया लहजे में कहा कि कौन विधायक कब किस पाले में चला जाए यह कौन जानता है. उस समय सदन में कुल 36 में से महज 12 मंत्री ही सदन में मौजूद थे, और बीजेपी के सिर्फ तीन मंत्री मौजूद थे.

 वहीं सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले राजद के विधायक मुकेश रोशन लॉलीपॉप और झुनझुना लेकर विधानसभा पहुंच गए. विधानसभा के बाहर उन्होंने कहा कि बजट में लॉलीपॉप दिखाया गया है और लोगों को झुनझुना थमा दिया गया है. राजद विधायक के इस प्रदर्शन पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि चुनाव इन विधायकों को जनता झुनझुना थमा कर विदा करेगी.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp