Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सांसद पप्पू यादव ने PM मोदी का जताया आभार, तो नीतीश सरकार पर उठाए सवाल, जानें वजह..

MP Pappu Yadav expressed his gratitude to PM Modi and raised

Patna :- 70 वीं BPSC और वक्फ संशोधन बिल को लेकर पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है, वही कोसी-मेची लिंक प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिलने पर केंद्र की मोदी सरकार का आभार जताया है. पटना में शनिवार को उत्तरी मंदिरी स्थित आवास पर पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पहले उन्होंने राज्यवासियों को नवरात्रि, रामनवमी और ईद की बधाई दी और फिर बेबाकी से कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.

  सांसद पप्पू यादव ने पटना विश्वविद्यालय में हो रहे छात्र संघ चुनाव पर कहा कि एनएसयूआई की जीत को लेकर सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। बिहार में कांग्रेस  सपनों की एक नई शुरुआत करेगी।उन्होंने 3 हजार करोड़ रुपये की कोसी-मेची लिंक प्रोजेक्ट को मंजूरी देने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया और बताया कि उन्होंने  लगातार 10 से ज्यादा बार इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया था। हालांकि, उन्होंने महानंदा बेसिन प्रोजेक्ट को लेकर कड़ा रुख अपनाया और इसे तत्काल रोकने की मांग की। उनका कहना था कि यह प्रोजेक्ट पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिलों के 5 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरती है और इससे 10 लाख लोग प्रभावित होकर तबाह हो जाएंगे। उन्होंने बिहार सरकार के मंत्रियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जो मंत्री संसद में नहीं गए, वे इस मुद्दे पर उल्टा-पुल्टा  बयान दे रहे हैं।

वक्फ संशोधन बिल को लेकर पप्पू यादव ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के फैसले का हवाला दिया, जिन्होंने इस बिल को लागू नहीं करने की घोषणा की है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी इस मामले में सख्त रुख अपनाने की अपील करते हुए कहा कि वो भी घोषणा करें राज्य में बिल को लागू नहीं करेंगे।

बिहार के सभी विभागों के टेंडर घोटाले के मुद्दे पर  उन्होंने कहा कि वे आज मुख्य सचिव से मुलाकात करेंगे और पूछेंगे कि आखिर टेंडर अधिकतम मूल्य पर क्यों दिए जा रहे हैं। उन्होंने सभी टेंडर रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि इस मामले को हाईकोर्ट में ले जाया जाएगा। साथ ही, ईडी की हालिया छापेमारी में पकड़े गए चीफ इंजीनियर तारिणी दास को "छोटी मछली" करार देते हुए उनके नियोजन और टेंडर आवंटन की जांच की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि तारिणी दास का फोन जब्त कर यह पता लगाया जाए कि उन्होंने किन-किन को टेंडर दिए।


पप्पू यादव ने नीतीश कुमार की सेहत पर चिंता जताते हुए कहा कि  "जब से नीतीश कुमार बीमार पड़े हैं, बिहार लूट का अड्डा बन गया है। भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है।" इसके अलावा, 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को कैंसिल नहीं किये जाने के हाईकोर्ट के फैसले पर कहा कि इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट जायेंगे। 


  सांसद पप्पू यादव ने अमित शाह के बिहार दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के सबसे बड़े नेता आ रहे हैं। अपने दौरे पर वो बड़ी लकीर लिखकर जाएंगे कि कितना नफरत से चुनाव लड़ना है ।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp