Nalanda :- एक बार फ़िर से रफ़्तार का कहर नालंदा जिले में दिखा है, जहां दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हुई है.
मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर पुल के निकट स्थित फ्लाईओवर पर की है. यहां सरिया लदा ट्रक डिवाइडर से टकरा गया, जिससे चालक और खलासी की मौत हो गई. मृतकों की पहचान नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी गौरव कुमार (चालक) और वारसलीगंज थाना के चंडी पुर गांव निवासी अखिलेश कुमार (खलासी) के रूप में हुई है. घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया जाता है कि ट्रक में सरिया लोड था. कंचनपुर फ्लाईओवर पर पहुंचने पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रक डिवाइडर से टकरा गया. स्थानीय लोगों की मदद से चालक गौरव कुमार को सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, खलासी अखिलेश कुमार ट्रक के अंदर ही फंसा रह गया. काफी मशक्कत के बाद उसे गैस कटर के ज़रिए बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी भी मौत हो चुकी थी.
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है. वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो ट्रक काफ़ी स्पीड में था और ड्राइवर को झपकी लगने की वजह से घटना हुई जिसकी आवाज़ सुनकर लोग दौड़े और बचाव कार्य शुरू किया. हादसा इतना भयानक था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए.
इस संबंध में दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार राम ने बताया कि दोनों मृतकों की पहचान कर ली गई है. JCB के ज़रिए दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को ख़ाली करवा जाम हटाने का काम किया जा रहा है.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट