Join Us On WhatsApp
BISTRO57

दुल्हन सा सज रहा मन्नत, दिवाली का त्योहार मनाने के साथ ही SRK मनाएंगे अपना 59वां बर्थडे

Mannat is dressed like a bride, SRK will celebrate his 59th

हिंदी सिनेमा जगत के बादशाह यानी शाहरुख खान इस हफ्ते अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं.किंग-खान की पत्नी यानी गौरी खान अपने पति के जन्मदिन पर एक ग्रैंड पार्टी होस्ट करने वाली हैं.यह पार्टी और कही नहीं बल्कि एक्टर के  आलीशान बंगले पर मनाया जाएगा.बता दे की एक्टर इस बार अपना  59वां बर्थडे मनाने जा रहे हैं.ऐसे में यह पार्टी काफी ग्रैंड होने वाली है.जिसकी तैयारी अभी से ही देखि जा रही है.शाहरुख खान  के जन्मदिन के पार्टी को लेकर एक्टर का आलीशान बंगला लाइट्स से जगमगा रहा है और पुरे घर को दुल्हन की तरह सजाया गया है.दरअसल इस साल,किंग खान के पास जश्न मनाने की डबल वजह है.एक तरफ दिवाली का त्योहार मनाने के साथ ही एक्टर अपना 59वां बर्थडे भी इस वीक सेलिब्रेट करेंगे.

मिली जानकरी के अनुसार एक बड़ा अपडेट भी सामने आ रहा है जिसमें ऐसी चर्चा है की इस ग्रैंड पार्टी में एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म किंग को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट कर सकते हैं हालांकि इस बारे में कुछ भी ऑफिशियली कंफर्मेशन सामने नहीं आया है.लेकिन फैंस इस अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.बताते चले की  शाहरुख खान के 59वे बर्थडे के मौके पर ग्रैंड पार्टी होस्ट क जा रही है जो खुद एक्टर की बीवी करने वाली हैं.एक रिपोर्ट के अनुसार इस पार्टी के लिए 250 गेस्ट की लिस्ट तैयार हो चुकी हैं. किंग खान के बर्थडे के लिए जिन सितारों को न्योता भेजा गया है उनमें करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान, रणवीर सिंह, फराह खान, जोया अख्तर, एटली, अनन्या पांडे, करण जौहर, शनाया कपूर, नीलम कोठारी, शालिनी पस्सी और महीप कपूर सहित कई सेलेब्स शामिल हैं. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp