Join Us On WhatsApp
BISTRO57

आरा में तनिष्क शो रूम में भीषण लूट, गार्ड का राइफल छीना..

Massive robbery in Ara Tanishq showroom, guard's rifle snatc

Breaking :- बड़ी खबर भोजपुर जिले से है जहां अपराधियों ने दिन दहाड़े ज्वेलरी दुकान में भीषण लूटपाट  की है, और विरोध करने पर सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट करते हुए उसका राइफल छीन लिया है.
लूट की यह सनसनीखेज वारदात आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक के समीप तनिष्क शो रूम  की है.शो रूप के मैनेजर के मुताबिक घटना सुबह 10 बजे हुई. 6 की संख्या में अपराधी आए और शो रूप के सामने गाड़ी खड़ी कर दी, और बारी-बारी से अंदर प्रवेश किया. इन अपराधियों ने उनके ऊपर पिस्टल तान दी,और चंद मिनटों में सोना-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए.इस दौरान शटर को अंदर से बंद कर दिया था.
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है शोरूम को सील कर दिया गया है वही शोरूम और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है जिले के एसपी राज ने SIT का गठन किया है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp