Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जहानाबाद के मास्टर साहब के बेटे ने मैट्रिक परीक्षा में लाया पांचवा रैंक, मिल रही बधाई और शुभकामनाएं

Master sahab's son from Jehanabad secured fifth rank in matr

Jahanabad :- बिहार की मैट्रिक परीक्षा में मास्टर साहब के बेटे ने राजभर में पांचवा स्थान प्राप्त किया है, इसके बाद मास्टर साहब के साथ ही पूरा परिवार खुश और उत्साहित है. मास्टर साहब और उनकी पत्नी ने अपने बेटे को मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी.
जहानाबाद जिला के हुलासगंज का रहने वाला उत्कर्ष राज ने मैट्रिक परीक्षा में बिहार में पांचवां स्थान लाकर अपने स्कूल और जिला का नाम रौशन किया है। रिजल्ट जारी होते ही परिजनों में खुशी का माहौल  कायम हो गया।गांव सहित लोगों द्वारा बधाइयों का सिलसिला जारी है वहीं परिजन भी अपने बेटे की इस सफलता पर गदगद है।मैट्रिक की परीक्षा में 485 अंक लाकर बिहार में  पांचवां  स्थान प्राप्त करने वाले उत्कर्ष राज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के इलावा अपनी बहनों को देते हुए बताया कि उनसे दो बड़ी बहन भी मैट्रिक की परीक्षा में स्कूल और प्रखंड में टॉप कर चुकी है।उसने कहा की उसने कभी भी ऑफलाइन कोचिंग नहीं की है जबकि उसके पिता अपने स्कूल से आने के बाद उसका मार्गदर्शन करते थे।उत्कर्ष राज के पिता भी सरकारी स्कूल में शिक्षक है जबकि मां गृहणी है।
जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp