Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सोना लूट का मास्टरमाइंड इनामी अपराधी वैशाली जिले से गिरफ्तार, हथियार बरामद..

Mastermind of gold robbery, rewarded criminal arrested from

Hajipur :-वैशाली जिला के बिदुपुर थाना की पुलिस एवं डीआईयू की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोना लूट गिरोह का मास्टर माइंड तथा समस्तीपुर पुलिस का एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को भैरोपुर से  गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार कुख्यात बदमाश साहिल बिदुपुर थाना क्षेत्र के दाउदनगर गांव निवासी है। साहिल की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ के साथ समस्तीपुर तथा वैशाली जिला की पुलिस काफी समय से प्रयास कर रही थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए समस्तीपुर पुलिस ने एक लाख रुपये इनाम की घोषणा कर चुकी थी। 

इस संबंध में एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि बिदुपुर थाना की  पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोना लूट गिरोह का मास्टर माइंड मो साहिल सैदपुर गणेश गांव स्थित मेन रोड पर पुलिया के पास किसी का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। बताया गया कि पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची तो दूर से ही खड़ा व्यक्ति पुलिस वैन को देख भागने लगा। भाग रहे कुख्यात को पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान उसकी पहचान मो साहिल के रूप में हुई। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात साहिल से पूछताछ के दौरान उसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वह अपनी मां से मिलने तथा घर में छुपा कर रखे गए हथियार लेने के लिए घर आया था। इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके घर में छापेमारी कर दो देसी कट्टा तथा पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।


हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp