Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला आज, कौन-किस पर पड़ेगा भारी ?

Match between Punjab Kings and Rajasthan Royals today, who w

IPL के सभी मुकाबले बेहद दिलचस्प तरीके से खेले जा रहे हैं. आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होने वाला है. यह टक्कर मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. जानकारी के मुताबिक, मुल्लांपुर में ये इस सीजन का होने वाला पहला मैच होगा. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की बात करें तो अपने दोनों मैच जीतकर टीम अंक तालिका में टॉप पर है. उसका नेट रन रेट भी अच्छा (+1.485) है. तो वहीं राजस्थान रॉयल्स अपने शुरूआती दोनों मैच हारने के बाद अंतिम मैच में जीतकर आ रही है. बतौर कप्तान संजू सैमसन की भी आज वापसी होगी. टीम अंक तालिका में 9वें नंबर पर है.

खबर की माने तो, पंजाब किंग्स ने पिछले साल यानी कि 2024 में ही इस स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड बनाया, जो नया बनकर तैयार हुआ था. इस स्टेडियम में कुल 5 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिनमें 2 बार पहले बल्लेबाजी और 3 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. मुल्लांपुर स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम 2 बार और हारने वाली टीम 3 बार जीती है. यहां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 78 रन का है, जो सूर्यकुमार यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाया था. यहां सबसे बड़ा स्कोर 192 का है, जो मुंबई इंडियंस ने इसी मैच में बनाया था जिसमें सूर्या ने 78 रनों की पारी खेली थी.

इसके अलावा पिच रिपोर्ट की बात की जाए तो, मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजों के मुकाबले गेंदबाजों को अधिक फायदा मिलेगा. यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. ये मैच शाम को खेला जाएगा ऐसे में ओस बड़ा फैक्टर होगा. टॉस जीतने वाले कप्तान पहले पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे. यहां रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा. मिडिल आर्डर में रिस्क लेना भारी पड़ सकता है. पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 180 तक पहुंचना होगा, जो यहां डिफेंड करने के लिए एक अच्छा टोटल हो सकता है. ऐसे में देखना होगा कि, कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp