Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मिस मैनेजमेंट के कारण बीपीएससी परीक्षा में हुआ हंगामा कांग्रेस

Miss mnejmaint ke karn bpsc priksha me hua hangama congress




13 दिसंबर को BPSC 70वीं की प्रारंभिक परीक्षा के दिन पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर जो हुआ, वो हैरान करने वाला है... पटना जिला प्रशासन की ओर से पूरी घटना का CCTV फुटेज जारी किया गया है... CCTV फुजेट एग्जाम हॉल में घुसकर जबरदस्ती अभ्यर्थियों से उत्तर पुस्तिका छीनकर फाड़ते , वीक्षक से अटेंडेंस शीट छीनकर फाड़ते ...यहाँ तक कि शील्ड क्वेश्चन पेपर का पैकेट लूटकर भागते कुछ उपद्रवी दिखे हैं. इस पूरी घटना को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई की बात कही है... 

 कांग्रेस के प्रवक्ता ज्ञान रंजन का कहना है कि यह मिस मैनेजमेंट है और सरकार को स्वीकार करना चाहिए कि जो कुछ हुआ वह मिस मैनेजमेंट के कारण हुआ उनके पास सब यंत्र हैं वह जांच करें कि कौन लोग शामिल है कौन रोकने वाला है


 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp