Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मोहम्मद शमी की विजय हजारे ट्रॉफी में दमदार पारी, अब इस पर है नजर...

Mohammed Shami's strong innings in Vijay Hazare Trophy, now

ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद नए साल में अब भारतीय खिलाड़ी जोश में आ गए हैं और नए साल में खेले जाने वाली पारी के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. तो वहीं दमदार बॉलर मोहम्मद शमी की चर्चा भी खूब हो रही है. दरअसल, मोहम्मद शमी की दमदार पारी देखने के लिए मिल रही है. गुरूवार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते हुए हरियाणा के खिलाफ मैच में दमदार प्रदर्शन किया. इसके बाद अब भारतीय टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे मोहम्मद शमी की नजरें आगामी इंग्लैंड और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी जाने वाली स्क्वॉड में जगह बनाने पर हैं. 

बता दें कि, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 2023 में हुए वनडे विश्व कप के फाइनल के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं. पिछले साल उनके एड़ी की सर्जरी भी हुई थी, जिसके कुछ महीने बाद उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी की है. जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद शमी ने नॉकआउट मुकाबले में हरियाणा के खिलाफ 10 ओवर में 61 रन देते हुए तीन विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. शमी को पहली सफलता छठे ओवर में मिली. उन्होंने हरियाणा के ओपनर हिमांशु राणा को आउट किया. इससे पहले स्पेल में शमी ने 6.67 की इकॉनमी से रन लुटाए लेकिन डेथ ओवर में उन्होंने अच्छी वपासी की और दिनेश बाना, अंशुल कंबोज को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

कुल मिलाकर देखा जाए तो, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टखने की चोट से उबरने के बाद बंगाल के लिए तीनों प्रारूपों रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली टी20 और विजय हजारे वनडे में प्रभावशाली प्रदर्शन किया जिससे उनकी भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद बढ़ गई थी. मोहम्मद शमी सोशल मीडिया पर लगातार अपने ट्रेनिंग का वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. इस बीच यह भी याद दिला दें कि, बुधवार को भी उन्होंने गेंदबाजी प्रैक्टिस की वीडियो शेयर की थी. देखना दिलचस्प होगा कि, इंग्लैंड से मुकाबले में मोहम्मद शमी की वापसी हो पाती है या नहीं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp