Patna :- 12 लाख से ज्यादा इंटर परीक्षार्थियों के लिए आज का दिन काफी अहम है क्योंकि उनकी परीक्षा का रिजल्ट आज जारी किया जा रहा है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज दोपहर में इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. इस रिजल्ट का सभी परीक्षार्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इस रिजल्ट को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि शिक्षा मंत्री सुनील कुमार दोपहर 01:15 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल जारी करेंगे। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस० सिद्धार्थ भी उपस्थित रहेंगे,और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
इस परीक्षा फल का रिजल्ट कोई भी परीक्षार्थी वेबसाईट http://www.interresult2025.com एवं https://interbiharboard.com पर चेक कर सकते हैं.
बताते चलें कि इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन इस साल 1 से 15 फरवरी 2025 तक किया गया था। इसमें 12 लाख 92 हजार 313 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। आज इन परीक्षार्थियों के लिए परिणाम का दिन है. रिजल्ट के बाद कई परीक्षार्थियों के चेहरे खिलेंगे तो कई के चेहरे पर मायूसी होगी.