Join Us On WhatsApp
BISTRO57

गया में मुखिया जी पर लगा दुष्कर्म का आरोप, खोजबीन में जुटी पुलिस..

Mukhiya ji accused of rape in Gaya, police engaged in invest

Gaya :- एक मुखिया पर अपने ही पंचायत की एक महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है, और फिर पंचायती में प्रलोभन देकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई है लेकिन अब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा है जिसके बाद छानबीन शुरू हुई है.

 पूरा मामला गया जिले के बोधगया प्रखंड के एक विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है. पंचायत के मुखिया पर क्षेत्र की एक महिला ने दुष्कर्म करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ जिले के यूनिवर्सिटी थाना पहुंचकर लिखित शिकायत की है.

घटना 10 मार्च की बताई जा रही है. लेकिन मामला को दबाने की कोशिश की गई. परिजनों का आरोप है कि इस दौरान मुखिया ने समझौते का पूरा खेल रचा. जब पंचायत बैठी तो मुखिया ने पीड़िता के परिजनों की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद मामला बिगड़ गया, जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया. घटना को दबाए रखे जाने पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है. पुलिस का कहना है कि ऐसा अक्सर होता नहीं है. बावजूद इसके घटना की सत्यता की जांच की जा रही है. तहरीर को पुलिस ने स्वीकार कर लिया है.


पीड़िता ने बताया कि वह 10 मार्च को खेत में पटवन के लिए गई थी. उसी वक्त मुखिया वहां आ धमका और जबरन उसके साथ गंदा काम किया. इस दौरान उसकी बड़ी गोतनी खेत में खाना लेकर आ रही थी. उसे रास्ते मे आता देख मुखिया भाग खड़ा हुआ. गोतनी ने भी इस बात की पुष्टि की है. पीड़ित महिला का कहना है कि घटनास्थल से दूर गांव के बच्चे जो मवेशी चरा रहे थे, उनलोगों ने मुखिया को भागते हुए देखा है.

पीड़िता का कहना है कि मुखिया ने घटना का खुलासा न करने के लिए पीड़िता के पूरे परिवार को सरकारी आवास योजना का लाभ देने का झांसा दिया. जब परिवार वाले मुखिया के घर शिकायत करने गए, तो उसने गाली-गलौज और धमकी देकर भगा दिया. फिर होली के चलते मामला ठंडा पड़ गया, लेकिन गांव वालों ने तय किया कि होली के बाद पंचायत बुलाकर मुखिया को सजा दी जाएगी. जब पीड़िता के परिजन मुखिया को पंचायत में बुलाने पहुंचे, तो उसने उलटा उनके साथ मारपीट कर दी. इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर यूनिवर्सिटी थाना पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई.

यूनिवर्सिटी थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि आवेदन स्वीकार कर लिया गया है. महिला पुलिसकर्मियों ने पीड़िता से पूरी घटना की जानकारी ली है. मामला गंभीर है, इसलिए पुलिस टीम को तुरंत गांव भेजा गया. जांच टीम की रिपोर्ट मिलते ही कानूनी कार्रवाई होगी और आरोपी मुखिया को गिरफ्तार किया जाएगा.

 गया से मनीष की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp