Join Us On WhatsApp
BISTRO57

आज वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स का मुकाबला, फैंस एक्साइटेड

Mumbai Indians and Kolkata Knight Riders will play a match a

आईपीएल के 18वें सीजन में पिछले दिनों राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला देखने के लिए मिला. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा. तो वहीं, आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स की भिड़ंत होने वाली है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीम के खिलाड़ी आज भिड़ेंगे, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं. एक ओर एमआई अपनी हार का सिलसिला तोड़कर इस सीजन की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. तो वहीं, केकेआर अपनी पिछली जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी.

इधर, वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. यहां लाल मिट्टी की सतह और छोटी बाउंड्री होने के कारण रन बनाना आसान होता है. इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. कहा यह भी जा रहा है कि, मुंबई अजिंक्य रहाणे का घर है. इसी मैदान पर वह क्रिकेट सीखकर बड़े हुए हैं. मुंबई इंडियंस के होम ग्राउंड की हर जानकारी रहाणे को है. वह जानते हैं कि यह पिच कब किस तरह से व्यवहार करेगी. हार्दिक पंड्या को रहाणे के खिलाफ पुख्ता प्लान बनाना होगा. तो वहीं, फॉर्म में चल रही केकेआर टीम मुंबई पर भारी पड़ सकती है.

इसके अलावा वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के आंकड़ों पर बात की जाए तो, यहां सबसे बड़ा टीम स्कोर 235/1 है, जो आरसीबी ने एमआई के खिलाफ 2015 में बनाया था. सबसे कम टीम स्कोर 67/10 है, जो केकेआर ने एमआई के खिलाफ 2010 में बनाया था. साथ ही मौसम की बात करें तो, AccuWeather के अनुसार, मैच की शुरुआत में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा और अंत तक 30 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा. खेल के दौरान ह्यूमिडिटी 39% से 52% के बीच रहने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp